बैरागढ़: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत, डीजे और ढ़ोल पर नाचते निकली यात्रा, झूमे भक्त।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

बैरागढ़– खामलाखेड़ी में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथा से पूर्व श्री शिव मंदिर खजूरी थाने के सामने से खामलाखेड़ी कथा स्थल तक डीजे, ढोल के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भक्तों ने जमकर नृत्य किया कलश यात्रा का गांव के मुख्य चौराहों पर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में जहां आगे आगे युवा नृत्य करते हुए चल रहे थें वंही पीछे पीछे महिलाएं सिर पर कलश रख कर चल रहीं थी जिनपर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी।

श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद से आई हुई कथा वाचक सु श्री रेखा शास्त्री द्वारा किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का रखा गया है जो कि 31 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में आस पास से आये ग्रामीणों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *