भोपाल- सॉलिडडेरीडेट संस्था ने फन्दा कला और आमला के किसान भाइयों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, किसान भाइयों को जैविक खेती के लिए किया प्रेरित।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल: सॉलिडडेरीडेट संस्था के माध्यम से ग्राम पंचायत फन्दा कला और  आमला में किसान भाइयों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें किसान भाइयों को जैविक खेती को अग्रसर करने के विषय में जानकारी दी गई और सभी किसान भाइयों को अपनी खेतों में अपने परिवार के खाने की  उपयोग वस्तुओं को जैविक प्रक्रिया के माध्यम से उत्पादन करें और  बाजार से कम लागत में अपनी फसल को बेहतर बनाकर लागत कम कर अपनी फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं किसानों को सलाह दी गई कि  किसान भाई कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषि विशेषज्ञों कि सलाह से रासायनिक दवाओ का छिड़काव करें एवं मिट्टी परीक्षण करवा कर ही अपने खेतों में संतुलित मात्रा में रासायनिक खाद का छिड़काव करें साथ ही जैविक कीटनाशक, टॉनिक बनाकर छिड़काव करें और धीरे-धीरे जैविक खेती प्रारंभ करें, साथ ही कृषि वैज्ञानिकों की सलाह प्राप्त कर अपनी फसल को रोग मुक्त बना सकते हैं।

संस्था के स्तर पर कार्यरत फील्ड एसोसिएट महेंद्र वर्मा और श्री राम मेवाड़ा द्वारा भी कृषि में अलग-अलग तकनीक और लागत कम करने के बारे में किसानों को सुझाव दिया और  संस्था के स्तर पर कार्यरत कृषि वैज्ञानिक ललित उपाध्याय फील्ड एसोसिएट महेंद्र वर्मा के द्वारा  कृषि में अलग-अलग तकनीक और लागत कम करने के बारे में किसानों को सुझाव दिया और जैविक खेती में किस प्रकार करें उसके बारे में भी इन्होंने अपने-अपने विचार किसानों से व्यक्त किया वही ग्राम हताईखेड़ी से युवा किसान योगेश त्यागी ने ग्राम आमला के किसान भाइयों को जैविक खेती पर विचार व्यक्त किया और उन्होंने किसानों के लिए उठाए गए कदम की भी सराहना की जो कि भरत खंड के रूप में संस्था ने उठाया है सभी किसान भाइयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर प्रोग्राम का समापन किया गया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *