भोपाल: विश्व मृदा सप्ताह पर किसान संगोष्ठी का आयोजन।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल– वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन एवं सोलिडेरीडाड संस्था के माध्यम से भोपाल जिले के बड़झिरी में प्रतिष्ठा किसान प्रोड्यूसर कंपनी (रिसॉर्स सेंटर) पर स्मार्ट एग्री कार्यक्रम के तहत विश्व मृदा सप्ताह पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती शांति दुड़ापे एवं सोलिडेरीडाड संस्था से कृषि विशेषज्ञ श्री धर्मेंद्र पुरबिया, श्रीमती निधि कारोलिया, प्रतिष्ठा एफपीओ के सीईओ श्री सौरभ शर्मा,महेंद्र वर्मा एवं सरपंच श्री संतोष पटेल जी एवं किसान उपस्थित हुए।


कृषि विस्तार अधिकारी दुड़ापे जी द्वारा,मृदा संरक्षण,फसल चक्र, अंतर्वत्ति फसल,संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, पराली ना जलाने पर एवं खेती में जैविक विधियां अपनाने पर चर्चा की गई। कृषि विशेषज्ञ श्री धर्मेंद्र पुरबिया द्वारा इस वर्ष मृदा दिवस का थीम “मिट्टी की देखभाल,मापन, निगरानी करना एवं प्रबंधन करना” बताते हुए। उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना एवं मृदा संसाधनों के टिकाऊ प्रबंधन पर चर्चा की गई। रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशक दवाइयों के अत्यधिक उपयोग के कारण मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है।

मृदा की सुरक्षा, संरक्षण एवं उर्वरा शक्ति को किस प्रकार बढ़ाया जाए, पर चर्चा की गई। जैसे कम से कम जुताई, मृदा संरक्षण, फसल विविधीकरण, मृदा में कार्बन की मात्रा को बढ़ाना, एकीकृत पशुधन, जैविक खेती एवं पुनर्योजी खेती के बीच अंतर बताते हुए पुनर्योजी खेती के लाभ एवं सिद्धांत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। स्मार्ट एग्री कार्यक्रम एवं स्मार्ट एग्री हब से मिलने वाली सर्विस एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किस प्रकार किसान अपनी समस्याओं का समाधान कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेकर कर सकते हैं। श्रीमती निधि कारोलिया जी द्वारा पोषण संबंधी टिप्स देते हुए हमारे दैनिक आहार में सोयाबीन की प्रोसेसिंग कर सोयाबीन को आहार में शामिल करने एवं पोषण वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।प्रतिष्ठा किसान प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ श्री सौरभ शर्मा जी द्वारा ट्राइकोडर्मा एवं बायोचार यूनिट के बारे में जानकारी देते हुए फसलों में इनके उपयोग से लाभ उपयोग की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं ट्राइकोडर्मा यूनिट का विजिट करवाया गया। एवं लीड किसानों द्वारा अपनाई जा रही पुनर्रयोजी खेती एवं जैविक खेती को लेकर अपने अनुभव साझा किए गए। ग्राम बडझिरी के सरपंच श्री संतोष पटेल जी के द्वारा सॉलिडरिडाड संस्था के द्वारा चलाए जा रहे स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए संस्था के द्वारा ग्राम बडझिरी में कई प्रकार के कृषि हितेषी कार्य किये जा रहे हैं जिसके लिए ग्राम पंचायत बडझिरी सॉलिडरिडाड संस्था का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *