सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: मंगलवार को भोपाल कलेक्टर ऑफिस के मुख्य गेट पर किसान ने एक चार पहिया वाहन को आग लगा दिया। वाहन में भूसा भरा होने के कारण वह धु धु कर जल उठा। बताया जाता है कि प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर परिवार कलेक्टोरेट पहुंचा था। सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर गाड़ी में खुद ही आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इन्होंने आत्मदाह की कोशिश भी की।
कलेक्टोरेट गेट पर वाहन को जलता देख हड़कंप मच गया। तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया जा सका। कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ की । एएसआई जागरिया झा ने बताया, एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़ा था। तुरंत उसे हटाया और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।जानकारी के अनुसार, शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टोरेट में शिकायत लेकर पहुंचे थे। पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिवार आत्महत्या के इरादे से आया था। उसी ने आग लगाई थी। एक युवक हल्का झुलस गया। उस पर पानी डाला कोई गंभीर नहीं है।

