सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: खजूरी डीसी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली विभाग द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल कर कार्य करवाया जा रहा है। ताजा मामला उस समय का है जब 33 केवी लाइन में परमिट के दौरान करंट दौड़ गया और लाइन पर कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों की जान बाल बाल
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि 29 जुलाई को शाम 4 बजे से 4: 30 भौंरी बायपास पर HP पम्प के सामने 33 केवी लाइन पर बिजली कर्मचारियों द्वारा लोहे के पाइप में हसिया डाल कर पेड़ की डालियां काटने का कार्य किया जा रहा था तभी एक डाली 33 केवी लाइन पर जा गिरी डाली मोटी होने पर 2 कर्मचारी हसिया वहीं छोड़कर कुल्हाड़ी लेने चले गए जबकि एक कर्मचारी हसिया पकड़कर वहीं खड़ा था तभी पास ही कि दुकान से एक व्यक्ति ने आकर बताया कि डगाल तार पर गिर गयी है यह सुनकर हसिया पकड़ कर खड़े आउटसोर्स कर्मचारी ने हसिया छोड़ दिया तभी अचानक डगाल में आग लग गयी और कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई पता चला कि परमिट के बाद भी कुछ समय के लिए बिजली चालू कर दी गयी थी। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद सभी के दिल दहल गए बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही आउटसोर्स कर्मचारियों में भय बैठ गया है वहीं इस सब घटना के प्रत्यक्षदर्शी बिजली विभाग के एक अधिकारी भी हैं जिन्होंने खुद परमिट लिया था। बिजली विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर कर्मचारियों ने अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर जांच की मांग की है। यह एक इतनी बड़ी लापरवाही थी जिससे एक नहीं 3 आउटसोर्स कर्मचारियों को अपनी जान जवानी पड़ सकती थी लेकिन इस सब के बाद भी अधिकारी मामले की जांच में लीपापोती करने में लगे हुए हैं और घटना के 10 दिन से अधिक बीतने के बाद भी अभी तक अधिकारी जिम्मेदारी तय नहीं कर सकें हैं।