भोपाल: प्रदेश में पत्रकारिता करना हुआ मुश्किल, शराब माफिया के गुर्गे द्वारा पत्रकार को डराने का किया प्रयास, बन्द होने के बाद भी चल रहा था अहाता, बिक रही एमआरपी से अधिक में शराब।

संवाददाता- सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल– अवैध शराब के खिलाफ जहां एक और एक दिन पूर्व ही वार्ड क्रमांक 3 पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत के बाद खजूरी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब पिला रहे होटल और ढाबों पर कार्रवाई की थी वहीं आज बुधवार को जब एक स्थानीय पत्रकार खजूरी थाना स्थित कोलूखेड़ी कलाहरी पर पहुंचा तो वहां कलाहरी पर एमआरपी से अधिक दाम में शराब की बिक्री हो रही थी पत्रकार के पूछने पर बताया गया कि ठेकेदार के कहने पर हो रही है जब आगे देखा तो प्रदेश में अहाते बन्द होने के बाद भी बकायदा अहाते का संचालन हो रहा था।

पत्रकार को देख कर अहाता संचालक ने बाहर आकर वापस लौट रहे पत्रकार को रोक लिया और कहा साइड में आओ बात करनी है पत्रकार ने निडरता से कहा चलो बताओ क्या बात करनी है। बगल में लेजाकर अहाता संचालक ने कहा तुम बहुत वीडियो बनाकर वाइरल कर रहे हो इस पर पत्रकार ने कहा मेरा काम है तुम गलत करोगे तो में दिखाऊंगा इस पर अहाता संचालक ने पत्रकार की गिरेबान पकड़ ली और गाली देते हुए डराने का प्रयास किया पत्रकार ने गिरेबान छुड़ाई ओर कहा तमीज से पेश आना स्थानीय हूं इस बात पर अहाता संचालक किसी से फ़ोन पर बात करते हुए गायब हो गया।

इस बीच पत्रकार ने अपने पत्रकार साथियों को सूचित कर दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस आयी तो पाया गया कि कलाहरी के बगल में अहाता चल रहा था जिसमे कुछ लोग शराब पी रहे थे पुलिस को देख लोग भाग गए और थाना प्रभारी सहित पुलिस तहसीलदार को सूचित कर यह कह कर चली गयी कि यहां कार्रवाई करना तहसीलदार के अधिकार क्षेत्र में हैं अतः सुबह तहसीलदार को बुलाकर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *