सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल- वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन, इंडस टावर लिमिटेड ओर सॉलिडरीडाड संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्मार्ट एग्री प्रोग्राम के अंतर्गत कोड़ियां गांव में ग्राम सभा आयोजित की गई जिसके अंतर्गत सॉलिडेरीडाड संस्था के द्वारा किसान भाइयों को सलाह दी गई की किसान भाई धीरे-धीरे जैविक खेती करना प्रारंभ करें एवं घर में उपयोग किया जाने वाला अनाज एवं सब्जियां जैविक तरीके से उगाए फसलों में कीट नियंत्रण हेतु 10 पत्ती अर्क पांच पत्ती कडा बनाकर स्प्रे करें फसल की ग्रोथ हेतु जीवामृत वेस्ट डीकंपोजर घोल जैसे टॉनिक बनाकर स्प्रे करें जिससे धीरे-धीरे जैविक खेती की जा सके एवं रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
साथ ही किसान भाइयों को सलाह दी गई की वह भरत खंड कृषि बाजार फंदा से कीटनाशक दवाइयां खरीदे। भरतखंड कृषि बाजार के अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसान भाइयों को कीट नियंत्रण के जैविक उपाय भी बताएं जाते हैं एवं रासायनिक कीटनाशकों के संतुलित उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाती है। जिससे किसानों की लागत में कमी हो रही है एवं उत्पादन बढ़ रहा है। किसानों को सलाह दी गई कि किसान कीटनाशक दवाइयां स्प्रे करते समय हाथों में ग्लव्स फुल आस्तीन के कपड़े एनक एवं मार्क्स अवश्य लगाएं ताकि दवाइयां के हानिकारक प्रभावों से बचा जा सके। ग्राम सभा के दौरान किसान भाइयों को स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगाए गए वेदर स्टेशन एवं किसानों को प्राप्त हो रही कृषि संबंधित सुविधाएं एवं स्मार्ट एग्री प्रोजेक्टके द्वारा किसान भाइयों को हो रहे लाभ के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत कोड़ियां सरपंच उदय सिंह राजपूत ने भी किसानों को सलाह दी कि वह जैविक खेती करना प्रारंभ करें ग्राम पंचायत किसानों को जैविक खेती कराने हेतु सहायता करेगी और संस्था द्वारा चलाए जा रहे कृषि कार्यों की भी सराहना करते हुए उन्होंने संस्था को भी धन्यवाद दिया और किसानों को भी जागरूक होने तथा संस्था के साथ मिलकर खेती में कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया और संस्था को उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में कोई भी समस्या उसमें समाधान के लिए आगे बढ़ चढ़कर भाग लेने काफी आश्वासन दिया गया और संस्था का भी पूरा प्रयास है कि वह किसने की आय को दोगुनी करने में उनकी मदद करें और लागत को कम करने के लिए संस्था किसानों के बीच में ऐसे ही कार्य करती रहेगी।