सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– खजूरी थाना क्षेत्र में भौंरी बायपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बस को दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इधर, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि, दोपहर दो बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के चालक ने टक्कर मार दी है।
मृतक छात्र बिरसिंहपुर का रहने वाला
हादसे में स्टूडेंट विनीत साहू की मौत हो गई। वह बिरसिंहपुर पाली का रहने वाला था। वहीं विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। 29 छात्रों को मामूली चोंटें आई हैं। 13 लोग सुरक्षित है।

विज्ञापन