सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल– निर्विकार पथ के वरिष्ठ पथिक एवं पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल मुन्ना भैया का जन्मदिन आज प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भोपाल के गांधीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल एवं भोजन ग्रहण कराकर सादगी से मनाया गया नर्मदा भक्त मुन्ना भैया गौ सेवा एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं नर्मदा सफाई अभियान वह अमरकंटक से शुरू कर नरसिंहपुर जिले तक कर चुके हैं 10 मार्च को जन्म दिवस पर वह स्वयं कुष्ठ रोगियों के बीच आकर फल एवं अंग वस्त्र बांटने के साथ ही भोजन ग्रहण कराते हैं आज शाम को जॉन अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती ज्योति यादव के प्रतिनिधि जगदीश यादव, पथिक अखिलेश श्रीवास्तव, दैनिक साध्य प्रकाश के स्थानीय संपादक एवं जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर, पत्रकार दीनानाथ पटेल सहित पूर्व मंत्री मुन्ना भैया की टीम आज शाम कुष्ठ आश्रम में मौजूद रही