सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980
भोपाल: बरखेड़ा सालम गांव में किसान की जमीन की जबरन नपती के दौरान हंगामा हो गया। नपती करने गए पटवारी, जमीन खरीददार पक्ष और ग्रामीणों के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि किसान की पत्नी ने जबरन नपती से आहत होकर जहर पी लिया। महिला के ज़हर पिने की खबर मिलते ही ग्रामीण और भड़क गए और पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश कुमार की सरकारी वाहन जिस से उनके परिजन नपती करवाने आये थे उस पर हमला कर दिया जिसके बाद उनके साथ आये गार्ड्स ने लोगों को कार से दूर किया और कार रिवर्स करवाई। वहीं जहर पीने वाली महिला को लेकर परिजन जल्दी से एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां महिला का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद जहां एक ओर परिजन महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए वहीं इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी स्पेशल डीजी ने और दल बल बुला लिया और किसान की खड़ी फसल वाली जमीन पर बिना नपती के ही खम्बे गाड़ कर कब्जा कर लिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है।
पहले से लंबित है मामला
बंदोबस्त में हुई गड़बड़ी के कारण नम्बर इधर उधर होने से इस मामले में विवाद की स्थिति बनी है जिसको लेकर हुज़ूर एसडीएम के पास सभी भाइयों ने दुरुस्ती करण को लेकर केस दर्ज किया है। दरअसल जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है वह जमीन बेचने वाले के भाई के कब्जे में है। ये किसान शिव नारायण की पुश्तेनी जमीन है जिस पर वो वर्षों से खेती करते आये हैं साथ ही जमीन मुख्य सड़क पर होने की वजह से भी विवाद की वजह बन रही है और शिव नारायण अपनी जमीन देने को राजी नही है।
विज्ञापन