बैरागढ़: चोरों ने किराना दुकान को छठवीं बार बनाया निशाना, नाकाम पुलिस बोली गार्ड रखो कैमरे लगवाओ, स्वतंत्रता दिवस से पूर्व चाक चौबंद व्यवस्था को मुंह चिड़ा रहे चोर, सील राजधानी की सीमाओं को चोरों ने किया लीक?

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

बैरागढ़- एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राजधानी भोपाल की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है और पुलिस द्वारा लगातार गस्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन ये सभी बातें सिर्फ बातों तक ही सीमित नजर आ रहीं है यहां चोर निडर होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहें है।

ताजा मामला सिमस्थ थाना खजूरी के भौंरी वार्ड 3 बायपास पर आईसर के सामने स्थित एक किराना दुकान का है जिसे चोरों ने पहली दूसरी बार नहीं बल्कि लगातार छठवीं बार निशाना बनाया है। बार बार चोरी से दुकान संचालक परेशान हो गया है। वहीं लगातार हो रही चोरियों को रोकने में खजूरी थाना पुलिस नाकाम सिद्ध हो रही है। सूत्रों की माने तो अब पुलिस इसीलिए लोगों को डेढ़ लाख रुपये खर्च कर गार्ड रखने और सीसीटीवी लगवाने की सलाह दे रही है ताकि अपनी नाकामी को छुपा सके। बैरागढ़ और उसके आसपास बीते कुछ माह में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं लगातार हो रही इन वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

पुलिस बीते माहों में हुए चोरी के मामलों में अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाई है इसी वजह से लगातार चोरों के हौसले बुलंद हो रहें हैं और वो पुलिस को मुंह चिड़ा रहें हैं लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रि गस्थ पर तो सवाल उठ ही रहा है स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के दावों को चोर मुंह चिड़ा रहे हैं और पुलिस सिर्फ सीमाओं को सील कर चेकिंग पॉइंट तक ही सीमित नजर आ रही है जबकि चोर उस सिल में लीकेज का काम कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *