ये तस्वीरें राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी गांव की हैं जहां सड़क पर कीचड़ और पानी भरा है। और फूल से मासूम छोटे छोटे बच्चे इन कठिन रास्तों को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। ये तस्वीरें हुज़ूर विधानसभा के विकास पुरुष के विकास और 2 दशक बीजेपी शासन के कार्यों की बानगी है जहां राजधानी भोपाल से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव के ये हाल हैं तो सोंचो प्रदेश में किस तरह का जबरदस्त विकास हो रहा होगा। इस सड़क को लेकर रहवासी साल भर में सरपंच और पटवारी से लेकर कलेक्टर तक को आवेदन दें चुकें हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच का कहना है कि पंचायत में फंड नहीं है और अधिकारियों के पास सिर्फ आश्वासन है। वहीं इस सब के बीच बच्चे कीचड़ का दरिया पार करने को मजबूर है।