बैरागढ़-: बैरागढ़ में सालों से रिहायशी इलाके में चल रही नमकीन फेक्ट्री, प्रशासन बना मूक दर्शक।

मनीष श्रीवास्तव/ सुरेन्द्र ठाकुर

बैरागढ़ – कल प्रशासन द्वारा जिस मधु नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की गई थी वह फेक्ट्री सालों से न सिर्फ जोन 1 के वार्ड 5 के रिहायशी इलाके वन ट्री हिल्स में संचालित हो रही है बल्कि फेक्ट्री में फायर इक्यूपमेंट भी नहीं हैं। इस सब मे नगर निगम की भारी लापरबाही नज़र आ रही है जो कि इलाके में रह रहे रहवासियों की जान पर भी भारी पड़ सकती है। वहीं जब इस विषय में जोनल अधिकारी पूछा गया तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नही है।

सोमवार को लाव लश्कर के साथ बैरागढ़ एसडीएम, तहसीलदार, फूड अधिकारी और स्थानीय पुलिस मधु नमकीन फेक्ट्री पहुंचे तो थे लेकिन बेसन और अन्य चीजो के सेम्पल लेकर एक्सपायरी नमकीन नष्ट करवाकर बिना किसी बड़ी कार्रवाई के ही वापस आ गए। फ़ूड अधिकारी ने बताया सेम्पल की जांच के बाद नमकीन फेक्ट्री के मालिक पर वैधानिक कार्यवाई की जाएगी इससे पहले भी मधु नमकीन फेक्ट्री पर चालानी कारवाई की जा चुकी है। बैरागढ़ के रिहायशी इलाकों में जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ से इस तरह की कई फैक्ट्रियां सन्चालित हो रही है लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं रिहायशी इलाकों में संचालित होने वाली इन खतरनाक फैक्ट्रियों को कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए परमिशन कैसे मिल जाती है ये सबसे बड़ा सवाल है? और अगर यह सब ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन बैरागढ़ की जनता को बड़े खतरे में भी डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *