भोपाल: पर्यावरण जागरुकता के लिए वाल्मी परिसर में हुई ‘साइकिल प्रतियोगिता।

सुरेन्द्र सिंह ठाकुर 9685280980

भोपाल– म.प्र. जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) परिसर में भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइक्लिंग एसोसिएशन के द्वारा साइकिल प्रतियोगिता’ आयोजित की गई।

एसोसिएशन के सचिव विशाल सिंह सेंगर ने बताया, प्रतियोगिता में 10 साइकिल चालक शामिल हुए। जिसकी शुरुआत एसओएस बालग्राम की प्राचार्या और विशेष अतिथि सुनीता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। साइकिल चालक वाल्मी परिसर से बुल मदर फार्म तक गए और वहां से वाल्मी परिसर में वापिस आए। इस तरह उन्होंने 20 किलोमीटर की दूरी तय की।

प्रतियोगिता पूरी होने के बाद, मंच पर उपस्थित कैप्टन मनोज झा, कुमोद सिंह, सुनीता सिंह, अरुणेश्वर शरण सिंह देव, एस. एन. सिंह, मानव अग्निहोत्री, इशांक सक्सेना, एस. एन. सिंह, शुभम सिंह ठाकुर और विशाल सिंह सेंगर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।

तो वहीं भोपाल जिला साइक्लिंग संगठन ने वाल्मीकी निदेशक श्रीमती उर्मिला शुक्ला को संस्थान के परिसर में प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस के स्टूडेंट्स और वॉलेंटियर का योगदान रहा। कार्यक्रम पांच वर्गों में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम क्रमशः जूनियर बॉयज़ अनंत जूनियर गर्ल्स विधि सब जूनियर बॉयज यश सब जूनियर गर्ल्स दुर्विशा युवा सम्यक विशिष्ट समीर इसके बाद वाल्मी परिसर में आए अतिथियों और साइकिल चालकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दोना पत्तल में स्वल्पाहार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *